जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सदर चिउरहा स्थित कान्हा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंशों के संरक्षण और सुविधाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कुल 106 गोवंश पाए गए, जिनमें 29 गायें और 77 बछड़े शामिल हैं। गौशाला में चारा, भूसा, दाना और पुआल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। पशुओं को ठंड से बचाने के लिए काऊ कोर्ट और अलाव की व्यवस्था भी की गई है। जिलाधिकारी ने गौशाला में साफ-सफाई को दुरुस्त रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से गोवंशों को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन गोवंशों के लिए काऊ कोर्ट की व्यवस्था नहीं है, उनके लिए भी तत्काल काऊ कोर्ट का इंतजाम किया जाए, ताकि उन्हें कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने गोवंशों को मीठा और हरा चारा भी खिलाया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा डॉ. पुष्पलता मंगल, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद विश्वकर्मा, रामप्रवेश सिंह, निर्मेश मंगल और बैकुंठ यादव सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
महराजगंज में डीएम ने चिउरहा कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया: गोवंशों के संरक्षण और सुविधाओं का जायजा लिया, साफ-सफाई के निर्देश दिए – Darahata(Nichlaul) News
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सदर चिउरहा स्थित कान्हा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंशों के संरक्षण और सुविधाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कुल 106 गोवंश पाए गए, जिनमें 29 गायें और 77 बछड़े शामिल हैं। गौशाला में चारा, भूसा, दाना और पुआल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। पशुओं को ठंड से बचाने के लिए काऊ कोर्ट और अलाव की व्यवस्था भी की गई है। जिलाधिकारी ने गौशाला में साफ-सफाई को दुरुस्त रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से गोवंशों को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन गोवंशों के लिए काऊ कोर्ट की व्यवस्था नहीं है, उनके लिए भी तत्काल काऊ कोर्ट का इंतजाम किया जाए, ताकि उन्हें कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने गोवंशों को मीठा और हरा चारा भी खिलाया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा डॉ. पुष्पलता मंगल, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद विश्वकर्मा, रामप्रवेश सिंह, निर्मेश मंगल और बैकुंठ यादव सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।









































