इटवा में भाजपा की SIR समीक्षा बैठक:पूर्व मंत्री डॉ. द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को दिए सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश

9
Advertisement

शुक्रवार को इटवा और खुनियावां में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंडल की विशेष मतदाता सत्यापन (SIR) प्रक्रिया की समीक्षा बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में पूर्व मंत्री डॉ. द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। नगर पंचायत इटवा कार्यालय सभागार में इटवा मंडल और खुनियावां ब्लॉक सभागार में खुनियावां मंडल की बैठकें हुईं। डॉ. द्विवेदी ने एसआईआर प्रक्रिया को आवश्यक बताते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता सूची में केवल पात्र व्यक्तियों के नाम ही शामिल हों। उन्होंने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण बताया। पूर्व मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे देश में सही और शुद्ध मतदाता सूची जारी नहीं होने देना चाहते। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष का काम सिर्फ बाधा डालना है, जबकि यह राष्ट्रहित का कार्य है जिसमें सभी दलों को सहयोग करना चाहिए। डॉ. द्विवेदी ने सभी नागरिकों से एसआईआर प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और आवश्यक फॉर्म भरने की अपील की, ताकि मतदाता सूची को अधिक सटीक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती सही मतदाता सूची से ही सुनिश्चित होती है। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वे मृत व्यक्तियों के नाम सूची से हटाने, नए पात्र मतदाताओं को शामिल कराने और आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा कराने में जनता की मदद करें। उन्होंने प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर प्रक्रिया को गति देने की भी सलाह दी। पूर्व मंत्री ने संवैधानिक संस्थाओं पर विपक्ष के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि सभी संस्थाएं संविधान की परिधि में रहकर कार्य करती हैं और विपक्ष को उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठाने से बचना चाहिए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष इटवा विकास जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेंद्र दुबे, भाजपा जिला मंत्री कृष्णा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष इटवा दीप नारायण त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कशौधन, राजेश पाण्डेय, मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र चौधरी, शिवा गौतम, बिंदु सिंह, सहजराम चौधरी, माया मिश्रा, अमित दूबे और प्रमोद पांडेय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  महसी के बेहटाभया में शिवलिंग खंडित: दो मुस्लिम महिलाएं गिरफ्तार, शिवमन्दिर की भूमि पर कब्जे का प्रयास - Mahsi News
Advertisement