निचलौल थाना क्षेत्र की बहुआर चौकी पर शुक्रवार शाम 5 बजे थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय ग्रामीणों और दुकानदारों को चोरी की घटनाओं के प्रति जागरूक किया। पुलिस अब सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ-साथ आम लोगों को भी सतर्क कर रही है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों के साथ बैठकें कर उन्हें जागरूक कर रही है। ग्रामीणों को सूने घरों में कीमती वस्तुएं न रखने, घर से बाहर जाते समय पड़ोसियों को सूचित करने और गांव में संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने पर तुरंत पुलिस को जानकारी देने की सलाह दी गई। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल सूचना देने को कहा। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि शीतलहर और ठंड को देखते हुए पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि चोरी की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके। इस जागरूकता अभियान के दौरान चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह, श्याम सुंदर गुप्ता, अमरनाथ यादव, अख्तर हुसैन, मुस्तफा अंसारी, गुड्डू खान, दीपक तिवारी और अलाउद्दीन सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
निचलौल पुलिस ने चोरी रोकने ग्रामीणों को किया जागरूक: ठंड में बढ़ती घटनाओं पर एसपी के निर्देश पर बढ़ाई गश्त – Bahuar(Nichlaul) News
निचलौल थाना क्षेत्र की बहुआर चौकी पर शुक्रवार शाम 5 बजे थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय ग्रामीणों और दुकानदारों को चोरी की घटनाओं के प्रति जागरूक किया। पुलिस अब सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ-साथ आम लोगों को भी सतर्क कर रही है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों के साथ बैठकें कर उन्हें जागरूक कर रही है। ग्रामीणों को सूने घरों में कीमती वस्तुएं न रखने, घर से बाहर जाते समय पड़ोसियों को सूचित करने और गांव में संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने पर तुरंत पुलिस को जानकारी देने की सलाह दी गई। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल सूचना देने को कहा। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि शीतलहर और ठंड को देखते हुए पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि चोरी की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके। इस जागरूकता अभियान के दौरान चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह, श्याम सुंदर गुप्ता, अमरनाथ यादव, अख्तर हुसैन, मुस्तफा अंसारी, गुड्डू खान, दीपक तिवारी और अलाउद्दीन सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।









































