कलवारी। राजकीय हाईस्कूल कलवारी में शुक्रवार को वार्षिक खेल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार गौंड ने 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। इस अवसर पर 100 मीटर दौड़ के अलावा 300 मीटर, 500 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक और रस्सी कूद जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में ‘जीवन में खेलों का महत्व’ विषय पर निबंध लेखन भी कराया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक, मानसिक विकास और खेल भावना को प्रोत्साहित करना था। प्रधानाचार्य संतोष कुमार गौंड ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों और अभिभावकों से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। खेल प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए निर्णायक मंडल में कृष्णगोपाल, चंद्रलाल, विनय कुमार वर्मा, सर्वेश पटेल, सुभाष चौरसिया, अतुल कुमार अग्रहरि और सीमा यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।









































