सिद्धार्थनगर के जोगिया क्षेत्र में स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र (खाद्य विभाग की विपणन शाखा) का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने करौंदा मसिना के किसान महबूब आलम से धान तौल करवाने में आ रही परेशानियों के बारे में पूछा। किसान ने बताया कि उन्हें तौल करवाने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है। जिलाधिकारी ने विपणन निरीक्षक विद्यासागर को जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता में किसान सर्वोपरि हैं, इसलिए किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव, विपणन निरीक्षक विद्यासागर, लक्ष्मीकांत, महबूब आलम, राजकुमार सिंह देवरा बाजार सहित कई किसान उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने जोगिया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया:सिद्धार्थनगर में किसानों से बात कर संतुष्ट दिखे, लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए
सिद्धार्थनगर के जोगिया क्षेत्र में स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र (खाद्य विभाग की विपणन शाखा) का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने करौंदा मसिना के किसान महबूब आलम से धान तौल करवाने में आ रही परेशानियों के बारे में पूछा। किसान ने बताया कि उन्हें तौल करवाने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है। जिलाधिकारी ने विपणन निरीक्षक विद्यासागर को जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता में किसान सर्वोपरि हैं, इसलिए किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव, विपणन निरीक्षक विद्यासागर, लक्ष्मीकांत, महबूब आलम, राजकुमार सिंह देवरा बाजार सहित कई किसान उपस्थित रहे।







































