विक्रमजोत में कड़ाके की ठंड, तापमान में गिरावट:किसान यूनियन ने चौराहों, अस्पतालों पर अलाव की मांग की

8
Advertisement

बस्ती के विक्रमजोत में 19 दिसंबर से शीतलहर और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए, किसान यूनियन जनशक्ति पार्टी ने विक्रमजोत बाजार और आसपास के क्षेत्रों में अलाव जलाने की मांग की है। अचानक बढ़ी ठंड से राहगीरों, गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को भारी परेशानी हो रही है। विकास क्षेत्र के मुख्य बाजारों, प्रमुख चौराहों, टैक्सी स्टैंडों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आने-जाने वाले लोग ठंड से जूझ रहे हैं। किसान यूनियन जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष ठाकुर रविंद्र सिंह ने बताया कि चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था न होने से आमजन ठंड से असुरक्षित हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि इससे शीतजनित बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, जो जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर विषय है। ठाकुर रविंद्र सिंह ने उप जिलाधिकारी हर्रैया से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने अपील की कि शीत ऋतु को देखते हुए बाजारों, प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों और जरूरतमंद क्षेत्रों में नियमानुसार अलाव की सतत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी करने की भी मांग की ताकि नागरिकों को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि विक्रमजोत बाजार क्षेत्र के किसी भी अस्पताल या टैक्सी स्टैंड पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस दौरान किसान यूनियन जनशक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बम्बहादुर यादव, जनार्दन पाल और किसनलाल नीरज सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  डुमरी गांव में भूमि पर अवैध कब्जा:पुलिस ने नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया
Advertisement