फरेन्दा में 24 दिसंबर को हिंदू महासम्मेलन: साइकिल यात्रा निकालकर लोगों से भागीदारी की अपील – Pharenda News

8
Advertisement

महराजगंज के फरेन्दा में संगठित हिंदू समाज द्वारा 24 दिसंबर (बुधवार) को बरदहिया बाजार परिसर में एक विशाल हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों के तहत शुक्रवार को नगर के मुख्य मार्गों पर एक भव्य साइकिल यात्रा निकाली गई। यह साइकिल यात्रा संघ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और छात्रों द्वारा निकाली गई, जिसका संयोजन पूर्व चेयरमैन एवं चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने किया। यात्रा का शुभारंभ नगर के प्रमुख चौक से हुआ, जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ‘संगठित हिंदू और समर्थ भारत’ के नारों के साथ इसे शुरू किया गया। तस्वीरें देखिए… सैकड़ों युवा, छात्र और पदाधिकारी तिरंगा थामे साइकिलों पर सवार होकर मुख्य बाजार, मिल गेट, स्टेशन रोड, अम्बेडकर चौक, विष्णु मंदिर मार्ग होते हुए बरदहिया बाजार तक पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य आमजन को महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए जागरूक करना था। यात्रा मार्ग पर दुकानदारों, राहगीरों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि यह महासम्मेलन हिंदू एकता, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बनेगा। संघ के जिला प्रभारी ने जानकारी दी कि महासम्मेलन में प्रमुख वक्ता हिंदू समाज की संगठित शक्ति, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श कर ठोस संकल्प लिए जाएंगे। छात्र प्रतिनिधियों ने ऐसी यात्राओं को युवाओं में अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने वाला बताया। पदाधिकारियों ने सभी समाजबंधुओं से 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे परिवार सहित बरदहिया बाजार पहुंचकर महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा और व्यवस्था के लिए भी अनुरोध किया गया है।
यहां भी पढ़े:  इंडियन बैंक आरसेटी में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन: 35 महिलाओं को मिला पत्र, एमएलसी ने कहा-प्रशिक्षण से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर - Kaudaha(Mahsi) News
Advertisement