बकरी खेत में जाने पर महिला से मारपीट: बहराइच में दबंगों के खिलाफ केस दर्ज; घायल को अस्पताल भेजा – Mirjapur Tilak(Nanpara) News

11
Advertisement

बहराइच के नवाबगंज में एक महिला से दबंगों ने मारपीट की। यह घटना तब हुई जब महिला की बकरी खेत में चली गई। मारपीट में महिला घायल हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौगोई विलासपुर ग्राम पंचायत के मजरा सबुना की है। यहां की निवासी मीरा देवी पत्नी रामचंद्र की बकरी गांव के एक खेत में चली गई थी। इसी बात पर गांव के दबंगों ने मीरा देवी के साथ मारपीट की। मीरा देवी ने बताया कि पंकज समेत चार लोगों ने पहले उनके साथ गाली-गलौज की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस मारपीट में मीरा देवी के सिर और हाथ में चोटें आई हैं। पीड़ित महिला ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने घायल महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है। थाना प्रभारी रमाशंकर यादव ने बताया कि मीरा देवी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  पारले चीनी मिल की ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर नहीं: फखरपुर क्षेत्र में रात में बिना सुरक्षा चिह्न चल रहीं, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा - Fakharpur(Bahraich) News
Advertisement