श्रावस्ती। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 62वीं स्थापना दिवस 20 दिसंबर के उपलक्ष्य में एसएसबी भिनगा के मुख्यालय परिसर में भारत नेपाल सीमा पर तैनात जवानों के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य जवानों में शारीरिक सुदृढ़ता, मानसिक मजबूती, अनुशासन और आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना था। स्थापना दिवस समारोह के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल सेमीफाइनल और बैडमिंटन फाइनल मुकाबले आकर्षण का केंद्र रहे। वॉलीबॉल सेमीफाइनल मैच ‘जी’ समवाय और मुख्य समवाय के जवानों बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। मुख्य समवाय ने मजबूत सर्विस, सटीक स्मैश और बेहतर तालमेल का प्रदर्शन करते हुए ‘जी’ समवाय को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबला जीता। इसके बाद मुख्य समवाय और ‘जी’ समवाय के बीच बैडमिंटन फाइनल मैच हुआ। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। मुख्य समवाय ने लगातार दो सेटों में ‘जी’ समवाय को पराजित कर बैडमिंटन फाइनल मैच में भी जीत हासिल की। इस अवसर पर कमान्डेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खेलकूद गतिविधियां जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती हैं। ऐसे आयोजनों से जवानों में टीम वर्क, अनुशासन और आपसी समन्वय की भावना विकसित होती है, जो राष्ट्र सेवा के दायित्वों के निर्वहन में सहायक सिद्ध होती है। कार्यक्रम में वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान उपस्थित थे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। यह खेलकूद प्रतियोगिता 62वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई, जो प्रेरणादायक रही।
Home उत्तर प्रदेश SSB भिनगा में 62वें स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिताएं:वॉलीबॉल सेमीफाइनल और बैडमिंटन...









































