ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी नवीन चौधरी दो दिन में लाइन हाजिर: सोनौली चौकी इंचार्ज नवनीत नागर को मिली थाने की कमान – Thuthibari(Nichlaul) News

12
Advertisement

ठूठीबारी कोतवाली में शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। दो दिन पहले ही प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किए गए उपनिरीक्षक (एसआई) नवीन चौधरी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह सोनौली कस्बे के चौकी इंचार्ज रहे एसआई नवनीत नागर को ठूठीबारी कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस महकमे में चर्चाएं तेज हो गई हैं। महज 48 घंटे के भीतर नए थानेदार को हटाए जाने को लेकर विभाग में कई तरह की बातें हो रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, नवीन चौधरी पर देवरिया जनपद के बनकटा थानाध्यक्ष रहते हुए गंभीर आरोप लगे थे। उन पर शराब और पशु तस्करी रोकने में विफल रहने तथा तस्करों से मिलीभगत के आरोप थे। इन्हीं आरोपों के कारण तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया था। उनकी भूमिका की गोपनीय जांच भी चल रही थी। इसके बाद उन्हें महराजगंज पुलिस लाइन भेज दिया गया था। नवीन चौधरी देवरिया जनपद में तीन वर्ष से अधिक समय तक तैनात रहे थे। उन्होंने बिहार सीमा से जुड़े लार, खुखुंदू और महुआडीह जैसे संवेदनशील थानों में थानाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। विभागीय पकड़ मजबूत होने के कारण नवीन चौधरी मनचाहे थानों पर तैनाती पाने में सफल रहे थे। हालांकि, ठूठीबारी जैसे संवेदनशील सीमावर्ती थाने की कमान मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना ने पुराने मामलों का संज्ञान लिया। इसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई की।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के बरावा हरगुन में खुली नाली:दुर्गंध और मच्छरों से ग्रामीण परेशान, बीमारियों का बढ़ा खतरा
Advertisement