बस्ती में भीषण ठंड से बेहाल बंदर:धूप और अलाव के पास ले रहे शरण, भोजन की भी दिक्कत

11
Advertisement

रुधौली विकासखंड में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर का असर अब सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि बेजुबान जानवर भी इसकी चपेट में आ गए हैं। क्षेत्र में भीषण ठंड के कारण बंदर बुरी तरह परेशान नजर आ रहे हैं। ठंड से बचने के लिए बंदर कभी घरों की छतों पर, कभी दुकानों, पेड़ों और खाली इमारतों में शरण लेते दिख रहे हैं। सुबह और शाम के समय बंदरों के झुंड धूप की तलाश में सड़कों और खुले मैदानों में बैठे देखे जा सकते हैं। कई जगहों पर बंदर अलाव के पास बैठकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। अचानक बढ़ी ठंड के कारण उनके स्वाभाविक व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड के चलते बंदरों को भोजन की भी दिक्कत हो रही है, जिससे वे रिहायशी इलाकों में अधिक दिखाई दे रहे हैं। समाजसेवियों राजकुमार सोनी, रमेश, राकेश और अजय ने प्रशासन से बेजुबान जानवरों के लिए ठंड से बचाव की उचित व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि वे इस कड़ाके की ठंड में सुरक्षित रह सकें।

यहां भी पढ़े:  बस्ती के महसो उपकेंद्र पर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित:कल RDSS योजना के तहत तार बदलने का कार्य
Advertisement