श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड स्थित कंजड़वा रोड पर बिजली आपूर्ति बाधित होने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इस प्रदर्शन के कारण गन्ना लदे कई ट्रक फंस गए, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, गुरुवार को एक गन्ना ट्रक की टक्कर से विद्युत खंभा गिर गया था। इसके चलते कंजड़वा रोड इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिसे अगले दिन तक भी बहाल नहीं किया जा सका था। बिजली आपूर्ति बहाल न होने से ग्रामीणों ने शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे सड़क पर गिरे खंभे और तारों को रखकर जाम लगा दिया। इस जाम में गन्ना लदे कई ट्रक फंस गए, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर इकौना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान लक्ष्मण और राजेंद्र प्रसाद मौर्य ने मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी। आसपास के अन्य ग्रामीणों ने भी अधिकारियों के सामने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाया कि कानून को अपने हाथ में लेने के बजाय थाने या तहसील में लिखित शिकायत देकर समस्या का समाधान कराना चाहिए। इसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और फंसे हुए ट्रकों को आगे बढ़ाया, जिससे आवागमन सामान्य हो सका। इस संबंध में इकौना थाना अध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर खंभे और तारों की मरम्मत जल्द कराई जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी देर से मौके पर पहुंचे। वहीं, प्रशासन का कहना है कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।









































