बस्ती के कप्तानगंज में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित:समाजसेवी ने बाबा झूंगी नाथ मंदिर परिसर में की पहल

4
Advertisement

बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित बाबा झूंगी नाथ मंदिर परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजसेवी विनोद चौधरी ने कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से साधु-संतों और जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरित किए। इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में रह रहे साधु-संतों के साथ-साथ दूर-दराज से आए ग्रामीणों को भी कंबल दिए गए। कंबल प्राप्त करने के बाद लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष का भाव देखा गया। समाजसेवी विनोद चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि ठंड के मौसम में असहाय, गरीब और साधु-संतों की सेवा करना एक पुण्य का कार्य है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया। चौधरी ने यह भी बताया कि इस तरह के सेवा कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने समाजसेवी विनोद चौधरी के इन प्रयासों की सराहना की और आभार व्यक्त किया। यह कंबल वितरण कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिसने सामाजिक सौहार्द और मानवता का संदेश दिया।

यहां भी पढ़े:  फरेंदा फीडर पर बिजली बिल वसूली अभियान सफल: 2398 उपभोक्ताओं ने 1.45 करोड़ रुपये जमा किए, सरकारी योजना का लाभ - Pharenda News
Advertisement