प्रधान जी के दावे-वादे:जमुनाहा ब्लॉक की हरदत्त नगर गिरंत पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

5
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता जमुनहा जिले के जमुनाहा ब्लॉक की हरदत्त नगर गिरंत पंचायत के प्रधान ग्राम प्रधान विजय सिंह से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

मैं हरदत्त नगर गिरंट का प्रधान हूँ, मेरा नाम विजय कुमार है। हमारे यहाँ गौशाला है, जो हमने बनवाई है। आरसी सेंटर बनवाए। नालियाँ और इंटरलॉकिंग सड़कें बनवाईं। और सोख-पिट बनवाए। और गौशाला में सभी जगह नादेब भी बनवाए। ग्राम पंचायत में 550 आवासों के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाए, जिसमें अभी प्रक्रिया चल रही है। और पिछली बार जो कुछ हमारे गाँव में विधवाओं, वृद्धों और विकलांगों के लिए होने लायक था, जो हमारे सामर्थ्य में था, हमने वह किया। इसके बाद, यदि जनता का साथ मिलेगा और मैं आगे भी ग्राम प्रधान रहूँगा, तो जो बचा हुआ कार्य है, उसे भी पूर्ण करूँगा।

यहां भी पढ़े:  नौतनवा सीएचसी में बाहर की दवा, जांच लिखने के आरोप: मरीजों को हो रही परेशानी, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश - Nautanwa(Nautanwa) News

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement