मुड़िला गांव में सफाईकर्मी नहीं आते: नालियों का गंदा पानी सड़कों पर, ग्रामीण परेशान – khutaha(Maharajganj sadar) News

11
Advertisement

सदर ब्लॉक क्षेत्र के मुड़िला गांव में सफाई कर्मचारियों के न आने से सार्वजनिक नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। गांव की साफ-सफाई ग्रामीणों के भरोसे चल रही है, जिससे उनमें आक्रोश है। मुड़िला बाजार क्षेत्र का एक पुराना और प्रसिद्ध बाजार है। यहां न केवल स्थानीय लोग बल्कि दूर-दराज के इलाकों से भी लोग रोजमर्रा की खरीदारी करने आते हैं। बाजार में सार्वजनिक नालियों की दुर्व्यवस्था के कारण चारों ओर गंदगी और दुर्गंध फैली हुई है। सड़कों पर बहते गंदे पानी से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। ग्रामीण आबिद अंसारी, सिराजुद्दीन और मोनू ने बताया कि मुड़िला बाजार की सार्वजनिक नालियों की सफाई नहीं होती। सफाई कर्मचारी कब आते हैं और कब अपनी ड्यूटी करते हैं, यह कोई नहीं जानता। ग्रामीणों का कहना है कि वे अक्सर खुद ही नालियों की सफाई करते हैं। सफाई न होने से सभी नालियां जाम हो गई हैं, जिससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैल रहा है। इससे तेज दुर्गंध उठती है और ग्रामीणों में संक्रमण फैलने का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से इस मामले की जांच कराकर गांव की सभी सार्वजनिक नालियों की तत्काल साफ-सफाई कराने की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  सहफसली खेती से किसानों को फायदा:बलरामपुर में कम लागत में अतिरिक्त आमदनी का मजबूत जरिया
Advertisement