दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक की घोरमा पारसिया पंचायत के प्रधान अनिल वर्मा प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं प्रधान प्रतिनिधि अनिल बर्मा, ग्राम पंचायत बर्मा घोरमा परसिया गिलौला श्रावस्ती मेरे द्वारा 5 वर्षों में कई विकास कार्य कराया गया है जैसे आयुष्मान आरोग मंदिर निर्माण, RRC सेंटर, स्कूल बाउंडरी, पंचायत भावन मरम्मत कार्य, स्मार्ट क्लास, RCC रोड,नाली, आरार्शी सी रोड, इंटर लाकिंग जैसे कई कार करवाय गया हैं, जैसे बरात घर बनवाय जा रहा है जैसे बरात घर बनवाय जा रहा है , जैसे अगली बार हमको मौका देंगे, तो इससे ज्यादा और सरकार द्वारा जो भी विकास कार्य या योजना होगा उसे जनता तक पहुंचाना का कार्य करेंगे जैसे उनका पेंशन है, आवास है, बिर्धा पेंशन है, विकलांग पेंशन है, ये सब करवाईंगे उनके लिए, जैसे अच्छा उनका कार करेंगे हम दैनिक भास्कर को धन्यवाद देना चाहते हैं जो हमारे कार्य जनता तक पहुंचाएंगे
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































