प्रधान जी के दावे-वादे:कुदरहा ब्लॉक की तेंगारिया राजा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

8
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक की तेंगारिया राजा पंचायत के प्रधान राजेंद्र प्रसाद से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

मैं टेंगारिहा राजा ग्राम पंचायत का प्रधान प्रतिनिधि हूँ। मैं ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के बारे में बात कर रहा हूँ। मैंने अपनी ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण करवाया, पंचायत भवन पर इंटरलॉकिंग करवाई, विद्यालय में भी इंटरलॉकिंग करवाई और विद्यालय की छत भी बनवाई। जहाँ-जहाँ खड़ंजा (पक्की सड़क) और नाली की आवश्यकता पड़ी, मैंने वहाँ नाली और खड़ंजा बनवाया। जहाँ भी सोख्ता और सोलर पैनल की आवश्यकता हुई, वह भी उपलब्ध कराया। विकास के क्षेत्र में, मैंने दस वर्षों में तीन सौ से अधिक निःशुल्क आवास जनता को उपलब्ध कराए हैं। यहाँ की जनता भी इन कार्यों से बहुत संतुष्ट है और कोई समस्या नहीं है। मैं दैनिक भास्कर को बहुत सलाम करता हूँ।

यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: रिसिया ब्लॉक की दिहवा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Risia(Bahraich) News

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement