दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक की चेतिया मुरार पंचायत के प्रधान जितेंद्र कुमार चौधरी प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
नमस्कार, मैं जीतेंद कुमार चौधरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चेतिया मुरार,मेरे द्वारा जो विकास कारी कराये गए हैं जैसे पंचायत भवन मरम्मत, जूनियर विद्यालय में RCC, Interlocking Road निर्माण, RRC Center, नाला निर्माण कारी कराये जा रहे हैं, बाकि जैसे भी आगे समय मिल गएगा सुचार रूप से काम कराये जाएगा, धन्यवाद जनता से अपिल यही करना चाहेंगे, जंता अगर मेरा सहयोग करती है और सुचार रूप से मुझे साथ देती है, तो जितना भी हमसे हो सकेगा मैं जनता का काम करूँगा आप से मिल करके हमें बहुत अच्छा लगा जितना भी विकास कार्य है हमारा, सभी के सामने आएगा उजागर होगा, इससे हमको भी फायदा होगा, जनता को भी फायदा होगा
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































