DM ने ठंड से कांपती बुजुर्ग महिला को ओढ़ाई कंबल:तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस में सुनीं परेशानी, त्वरित निस्तारण के निर्देश

9
Advertisement

तुलसीपुर तहसील सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान एक बुजुर्ग महिला फरियादी जिलाधिकारी के समक्ष पहुंची। गैसड़ी क्षेत्र के मनकौरा काशीराम निवासी मेकाऊ नामक यह महिला अपने पारिवारिक विवाद को लेकर आई थी। ठंड से कांपती महिला को देखकर जिलाधिकारी ने स्वयं उसे कंबल ओढ़ाया। उन्होंने महिला को ठंड से बचाव के साथ-साथ उसकी समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन भी दिया। इसी क्रम में, विकासखंड गैसड़ी के सझंवल निवासी रामनिवास ने गैसड़ी विकासखंड अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले छह माह से गांव के विकास से संबंधित सूचना के लिए आरटीआई आवेदन दिए जा रहे हैं, लेकिन अधिकारी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है। जिलाधिकारी ने गैसड़ी विकासखंड अधिकारी को इस प्रकरण पर गंभीरता से ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जा रही सूचनाओं को लंबित न रखने और समय पर उपलब्ध कराने की हिदायत दी। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, स्वास्थ्य और पंचायत विभाग से संबंधित शिकायतें प्रमुखता से सामने आईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरियादियों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। इसके लिए तहसील दिवस में ही अधिक से अधिक मामलों का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी, तुलसीपुर एसडीएम राकेश कुमार जयंत, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय सहित अन्य जिला और स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  नगर पंचायत भारतभारी में प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था:अलाव जलने से बढ़ती ठंड और कोहरे से लोगों को मिली राहत
Advertisement