अलाव तापते समय बुजुर्ग झुलसा: बहराइच जिला अस्पताल में चल रहा इलाज – Bahraich News

4
Advertisement

बहराइच में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहे एक बुजुर्ग आग की चपेट में आने से झुलस गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटना दरगाह इलाके की है, जहां 65 वर्षीय जुगुल किशोर विजय धर्म कांटा पर चौकीदार के रूप में कार्यरत हैं। वह ठंड से बचने के लिए अन्य लोगों के साथ अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान अचानक अलाव की लपटें तेज हो गईं और उनके दोनों हाथ झुलस गए। साथ बैठे लोगों ने तुरंत आग बुझाकर उन्हें बचाया। उन्हें निजी वाहन से बहराइच जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां आपातकालीन विभाग में तैनात चिकित्सक ने उनका इलाज किया। गौरतलब है कि इन दिनों जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
यहां भी पढ़े:  कलवारी पिंक बूथ ने दो विवादित दंपतियों को मिलाया:आपसी मनमुटाव सुलझाकर उन्हें खुशी-खुशी विदा किया
Advertisement