सिंदुरिया में किशोरी को अगवा करने का मामला: पुलिस ने मुकदमा दर्ज करे जांच शुरू की – Sekhui(Nichlaul) News

2
Advertisement

सिंदुरिया थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोरी की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने उनकी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। परिजनों ने कई जगहों पर तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद, किशोरी की मां ने सिंदुरिया थाने में आरोपी करन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी करन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों में ठंड का प्रकोप:कोहरे के कारण आवागमन प्रभावित, लोग अलाव के सहारे
Advertisement