विधायक सुभाष त्रिपाठी ने खेली कबड्डी: पयागपुर में विधायक खेल प्रतियोगिता, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला मंच – Payagpur News

6
Advertisement

बहराइच के पयागपुर क्षेत्र में विधायक खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित इस स्पर्धा में जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना और मेहनत का परिचय देते हुए मुकाबले खेले। निर्णायकों की देखरेख में सभी स्पर्धाएं निष्पक्ष रूप से संपन्न हुईं। आयोजन में स्थानीय विद्यालयों और खेल संस्थानों से जुड़े खिलाड़ियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुभाष त्रिपाठी ने स्वयं कबड्डी खेलकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने अपने बचपन की यादें साझा कीं और खिलाड़ियों को प्रेरित किया। विधायक ने कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक मजबूती और अनुशासन भी सिखाते हैं। उन्होंने युवाओं से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को अपनाने की अपील की और भविष्य में ऐसे आयोजनों को बड़े स्तर पर कराने का आश्वासन दिया। समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निशंक त्रिपाठी, एसडीएम अश्वनी पांडे, युवा कल्याण अधिकारी प्राची पवार, किंचू मिश्रा, अजीत शुक्ला, उमाशंकर तिवारी, पंकज शुक्ला, जनक सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुपम शुक्ला ने किया। इस आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का संचार हुआ। प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर रेस भी आयोजित की गई, जिसमें आशुतोष सिंह ने प्रथम, इसरार अली ने द्वितीय और सुधीर मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यहां भी पढ़े:  आनंदनगर में कड़ाके की ठंड में अलाव नहीं: पूर्व चेयरमैन ने प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप, लोग परेशान - Pharenda News
Advertisement