डीएम के आदेश के बावजूद खुले स्कूल:भीषण ठंड में बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल

11
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करते हुए स्कूल खुले पाए गए हैं। डुमरियागंज विकासखंड के औसानपुर स्थित पब्लिक मोंटेसरी स्कूल में शनिवार को जारी डीएम के आदेश की अनदेखी कर बच्चों को स्कूल बुलाया गया। जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का स्पष्ट निर्देश दिया था, जिसका उद्देश्य बच्चों को ठंड से बचाना था। यह मामला डुमरियागंज विकासखंड के औसानपुर स्थित पब्लिक मोंटेसरी स्कूल से सामने आया है। यहां जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेशों की खुलेआम अनदेखी करते हुए विद्यालय का संचालन किया गया। भीषण ठंड और शीतलहर के बावजूद बच्चों को स्कूल बुलाया गया, जिससे न केवल प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना हुई, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के साथ भी गंभीर लापरवाही बरती गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह से ही स्कूल में बच्चों की आवाजाही देखी गई। इससे स्पष्ट होता है कि विद्यालय प्रबंधन ने जिलाधिकारी के आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया। यह घटना जिला स्तर पर जारी आदेशों की निगरानी और अनुपालन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करती है। ठंड के मौसम में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना उनके स्वास्थ्य के लिए सीधा खतरा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस मौसम में सर्दी, निमोनिया, बुखार और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन की यह लापरवाही बच्चों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है। इस मामले को लेकर जब खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) डुमरियागंज अशोक सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन कर विद्यालय संचालित किया गया है, तो संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीईओ ने यह भी आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज के पिपरिया गांव में नाले में दिखा कोबरा: वन्य जीव रक्षक ने आधे घंटे में सुरक्षित किया रेस्क्यू - Nichlaul News
Advertisement