प्रधान जी के दावे-वादे:एकोना ब्लॉक की चिचाडी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता इकौना जिले के एकोना ब्लॉक की चिचाडी पंचायत के प्रधान प्रधान इरफान पीर जी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

मैं ग्राम प्रधान चिचड़ी, इरफान पीर जी, का कार्यकाल साढ़े चार साल पूरा हो चुका है। इस कार्यकाल में मैंने बहुत से काम कराए, जैसे खड़ंजा, नाली, इंटरलॉकिंग और आरसीसी का कार्य करवाया। और मैंने ओडीएफ के तहत आरआरसी सेंटर, सोक पिट और नाडेप बनवाए। और वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन पर मैंने विशेष ध्यान दिया और उन्हें स्वीकृत कराकर लाभार्थियों को पैसा दिलवाया। और मैंने कई सामूहिक विवाह भी करवाए, जिससे गरीबों को आर्थिक सहायता मिली। अगर जनता ने मुझे फिर मौका दिया, तो मैं बचे हुए कार्यों को पूरा करूँगा और उनकी सेवा करूँगा।

यहां भी पढ़े:  स्कूली बच्चों ने लगाए 51 पौधे:बस्ती में पर्यावरण जागरूकता के लिए किया पौधारोपण

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement