भानपुर समाधान दिवस में 25 मामले, एक का निस्तारण:एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ आयोजन, फरियादी कम दिखे

8
Advertisement

बस्ती जिले के भानपुर तहसील में शनिवार को उपजिलाधिकारी हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर केवल एक मामले का निस्तारण हो सका। ठंड के कारण फरियादियों की संख्या कम रही। प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक 14 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे। इसके अतिरिक्त, पुलिस विभाग से 5, विद्युत विभाग से 4 और विकास विभाग से 2 शिकायतें दर्ज की गईं। उपजिलाधिकारी हिमांशु कुमार ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राप्त जनशिकायतों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करें। उन्होंने अधिकारियों से शिकायतकर्ताओं से सहजता से बात करने, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने और स्थलीय मुआयना कर समाधान करने को कहा। समाधान दिवस में करहिया निवासी राम तीरथ पुत्र भागीरथी ने गांव की पशुचर भूमि गाटा संख्या 281 पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग की। इसी तरह, निविया निवासी रामदास पुत्र वंशराज ने बंजर और गडही की सरकारी संपत्ति पर कुछ लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद अभी तक अवैध कब्जा नहीं हटाया गया है। समाधान दिवस में ज्यादातर अधिकारियों के बैठने की कुर्सियां खाली दिखी इस अवसर पर तहसीलदार भानपुर पंकज कुमार, नायब तहसीलदार पूजा वर्मा, पूर्ति निरीक्षक कुलभूषण सिंह और थाना प्रभारी सोनहा चंदन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति के तहत मीरपुर में बेटी-बहू सम्मेलन आयोजित:महिलाओं को सुरक्षा, सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी मिली
Advertisement