श्रावस्ती को जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी की अध्यक्षता में तहसील इकौना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और 04 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष मामलों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने भूमि विवादों के मामलों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पक्ष अनावश्यक रूप से परेशान न हो। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को पुलिस से संबंधित शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं की शिकायतों को प्राथमिकता देने तथा लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान, बुजुर्ग फरियादियों के अनुरोध पर डीएम और एसपी ने तत्काल कंबल मंगवाकर वितरित किए। उन्होंने सभी से ठंड से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की। अधिकारियों ने यह भी बताया कि निराश्रितों व राहगीरों के लिए चिन्हित स्थलों पर रैन-बसेरों की व्यवस्था की गई है। आंकड़ों के अनुसार, तहसील इकौना में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार, तहसील भिनगा में 06 में से 02 तथा तहसील जमुनहा में 14 में से 01 शिकायत का मौके पर समाधान किया गया। शेष सभी प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पीयूष जायसवाल, सीएमओ डॉ. ए.के. सिंह, क्षेत्राधिकारी इकौना, तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के.पी. मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अमरनाथ यति, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय, बीडीओ इकौना व गिलौला सहित अन्य अधिकारी, राजस्व कर्मी और फरियादी उपस्थित रहे।









































