बर्डपुर के ग्राम पंचायत की तैयारियां तेज:बोले- पात्रों तक ईमानदारी से पहुंचेंगी सरकारी योजनाएं

7
Advertisement

सिद्धार्थनगर। विकासखंड बर्डपुर के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर–1 से संभावित प्रत्याशी शाहबाज आलम ने आगामी ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, अलीगढ़वा के अध्यक्ष शाहबाज आलम ने कहा कि यदि जनता उन्हें अपना मत देकर ग्राम प्रधान चुनती है, तो सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक घर-घर ईमानदारी से पहुंचाया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत का तीव्र विकास कराने का भी आश्वासन दिया। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान शाहबाज आलम ने कहा कि पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशी मैदान में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं और पद मिलने के बाद जनता की समस्याओं को भूल जाते हैं। शाहबाज आलम ने दावा किया कि वे बिना किसी पद पर रहते हुए भी लगातार लोगों की मदद करते रहे हैं और जनसेवा को ही अपना मुख्य उद्देश्य मानते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने कई मौकों पर ग्रामीणों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाया है। जरूरतमंदों को सरकारी सहायता दिलाने में भी उन्होंने सहयोग किया है। उनका कहना है कि पंचायत में आज भी ऐसे अनेक पात्र लोग हैं, जिन्हें योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है, और उनकी प्राथमिकता ऐसे लोगों को लाभ दिलाना होगी। अंत में शाहबाज आलम ने ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर–1 की जनता से अपील की कि एक बार उन्हें सेवा का अवसर दें। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यों से यह साबित कर सकते हैं कि ईमानदारी, पारदर्शिता और विकास के साथ पंचायत को नई दिशा दी जा सकती है।
यहां भी पढ़े:  खसहा मोहम्मदपुर में मोबाइल नेटवर्क खराब: ऑनलाइन काम में ठप, SIR कार्य भी प्रभावित - Khasha mohammad pur(Mahsi) News
Advertisement