DM ने 76 पट्टाधारकों को दिए भूमि अधिकार:लापरवाही पर लेखपाल निलंबित, समाधान दिवस में हुई कार्रवाई

5
Advertisement

बलरामपुर में शनिवार को तहसील तुलसीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान 76 पट्टाधारकों को उनके भूमि अधिकार सौंपे गए, वहीं लापरवाही बरतने पर एक लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया गया। यह आयोजन जनसुनवाई के साथ-साथ त्वरित कार्रवाई और सुशासन का उदाहरण बना। जिलाधिकारी ने पूर्व में तहसील तुलसीपुर का निरीक्षण किया था, जिसमें सामने आया कि कई पट्टाधारकों की 10 वर्ष की असंक्रमणीय अवधि पूरी होने के बावजूद उन्हें खतौनी और भूमि अभिलेख नहीं मिले थे। इस गंभीर चूक को देखते हुए जिलाधिकारी ने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी अभियान के तहत, सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 76 पात्र पट्टाधारकों को खतौनी और भूमि अभिलेख सौंपे गए। इससे अब वे अपनी भूमि पर कानूनी अधिकार स्थापित कर सकेंगे, ऋण ले सकेंगे और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र पट्टाधारक अभिलेखों से वंचित न रहे और सभी मामलों का निस्तारण पारदर्शी व समयबद्ध तरीके से किया जाए। समाधान दिवस के दौरान, धारा 116 (खातेदारों की जमीन का आपसी विभाजन) से जुड़े एक मामले में जानबूझकर लापरवाही सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल हेमराज को तत्काल निलंबित करने के निर्देश एसडीएम को दिए। इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश दिया गया कि लापरवाही और टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने भूमि विवाद और कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए, और इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। इसी क्रम में, तहसील बलरामपुर और उतरौला में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किए गए, जहां जनशिकायतें सुनी गईं और उनके निस्तारण की कार्रवाई की गई। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, एसडीएम तुलसीपुर राकेश जयंत, सीओ तुलसीपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  चार माह के मासूम को उठा ले गया भेड़िया: मां के पास सो रहा था, ग्रामीण तलाश में जुटे - Bahraich News
Advertisement