शोहरतगढ़ पुलिस ने अवैध लाउडस्पीकर हटाए:धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर चलाया अभियान

9
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध और मानक से अधिक ध्वनि वाले लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी के पर्यवेक्षण में की गई। शनिवार को थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में शोहरतगढ़ पुलिस टीम ने ग्राम अटकोनिया और परसौना के मंदिरों, मस्जिदों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि कई स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र निर्धारित मानकों का उल्लंघन कर रहे थे। इनमें कुछ लाउडस्पीकर बिना अनुमति के लगे थे, जबकि कुछ की ध्वनि निर्धारित सीमा से अधिक थी। पुलिस ने मौके पर उपस्थित धर्मगुरुओं और जिम्मेदार व्यक्तियों से संवाद किया। आपसी सहमति से अवैध लाउडस्पीकरों को हटवाया गया। जिन स्थानों पर लाउडस्पीकर निर्धारित मानकों के अनुरूप थे, वहां उनकी ध्वनि सीमा में रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकरों की ध्वनि को तत्काल कम कराया गया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना और आम नागरिकों को ध्वनि प्रदूषण से राहत दिलाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि भविष्य में भी ऐसी जांच जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों से बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को परेशानी होती थी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी।
यहां भी पढ़े:  मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 2481 मरीजों का परीक्षण: महराजगंज में 56 गोल्डन कार्ड बने, निःशुल्क दवाएं वितरित - Maharajganj News
Advertisement