जमुनहा में 39 आंगनबाड़ी केंद्र भवनविहीन:180 में से 39 केंद्रों के लिए भवन आवंटन प्रक्रिया जारी

6
Advertisement

श्रावस्ती के जमुनहा बाल विकास परियोजना के तहत कुल 180 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें से 169 केंद्र विभागीय भवनों में चल रहे हैं, जबकि 8 केंद्र प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों का उपयोग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, तीन आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवनों में संचालित हो रहे हैं। इन निजी भवनों से संबंधित शासनादेश वर्तमान में कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इन तीनों केंद्रों के लिए भवन आवंटन का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। हाल ही में 36 नए आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियुक्तियां की गई हैं, लेकिन इन केंद्रों के लिए अभी तक भवन की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इस कारण इनके संचालन में कठिनाइयां आ रही हैं। जमुनहा की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) विवेक शाही ने बताया कि पुराने तीन निजी भवनों के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। साथ ही, 36 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि चयन और आवंटन की प्रक्रिया प्रगति पर है। प्रशासन ने जल्द ही भवन संबंधी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है, ताकि आंगनबाड़ी सेवाओं का संचालन सुचारू रूप से जारी रह सके।

यहां भी पढ़े:  दुर्गा नगर कटरा में नौ दिवसीय भागवत कथा:शास्त्री बोले- कथा को जीवन में उतारने से ही सार्थकता
Advertisement