महराजगंज में साइबर अपराध जागरूकता: सोनौली साइबर टीम ने 97 हजार 4 सौ रुपए सफलतापूर्वक वापस कराए – Nautanwa(Nautanwa) News

7
Advertisement

महराजगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे साइबर अपराध जागरूकता और निस्तारण अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। सोनौली थाना की साइबर टीम ने एक पीड़ित के खाते से साइबर धोखाधड़ी के जरिए निकाली गई ₹97,400 की पूरी रकम सफलतापूर्वक वापस करा दी है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नौतनवां के पर्यवेक्षण में की गई। टीम ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज शिकायत के आधार पर पीड़ित के एचडीएफसी बैंक, नौतनवां के खाता संख्या से धोखाधड़ी कर काटी गई राशि को वापस सुनिश्चित किया। पीड़ित की पहचान ऋषि जायसवाल पुत्र कृष्णा कुमार जायसवाल के रूप में हुई है, जो वार्ड नंबर 12, घनश्यामनगर (जुगौली), थाना सोनौली, जनपद महराजगंज के निवासी हैं। इस रकम को बरामद करने वाली पुलिस साइबर टीम में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, सहायक उपनिरीक्षक विकास कुमार यादव, कांस्टेबल विशाल सिंह और महिला कांस्टेबल पूजा मौर्या शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  सेमरौना उपकेंद्र में आरोग्य मंदिर की वर्चुअल जांच हुई: NQAS कार्यक्रम के तहत भारत सरकार ने की गुणवत्ता समीक्षा - Puraina(Payagpur) News
Advertisement