मोतीपुर में महिला से मारपीट: पुरानी रंजिश को लेकर विवावद; आरोपी पर केस दर्ज – Mihinpurwa(Bahraich) News

4
Advertisement

बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बस्थनवा गांव की एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में मोतीपुर थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता हासमा, पुत्री वंदे अली, निवासी ग्राम बस्थनवा, थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने भाई अजमेर अली के घर ग्राम सुबरातीपुरवा बस्थनवा से वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में गांव के कमालुद्दीन उर्फ राजा पुत्र मैनुद्दीन, निवासी बस्थनवा लम्हे ने पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने मारपीट के दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह काफी भयभीत हो गई। घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत मोतीपुर थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की। मोतीपुर थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि उन्हें तहरीर प्राप्त हो गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति का पांचवां चरण: बहराइच में जनकल्याणकारी योजनाओं और साइबर सुरक्षा के उपाय बताए - Ramnagar Semra(Nanpara) News
Advertisement