बस्ती जिले के रुधौली स्थित सरजू नहर खंड-4 के कुचुरुवा माइनर में लंबे समय से सफाई न होने के कारण पानी की आपूर्ति रोक दी गई है। इससे गेहूं की बुवाई के बीच किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों का कहना है कि नहर में पानी न आने से उनकी गेहूं की फसल की बुवाई प्रभावित हो रही है। पानी की कमी के कारण उन्हें सिंचाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अवध राम, राजू चौधरी, डी.के. गुप्ता, मनोज चौधरी, अजय यादव, बुझारत और योगेंद्र सहित कई किसानों ने नहर विभाग के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने विभाग से तत्काल माइनर की सफाई कराकर पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इस संबंध में एक्सईएन राकेश ने बताया कि कुचुरुवा माइनर की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही माइनर में पानी का प्रवाह बहाल कर दिया जाएगा।









































