श्रावस्ती जनपद में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त गश्त और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करना है। इसी क्रम में, शनिवार को थाना सिरसिया पुलिस और एसएसबी की एक संयुक्त टीम ने सुईया बॉर्डर पर पैदल गश्त की। इस दौरान सीमा पार से आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की गहनता से जांच की गई। अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में भी स्थानीय पुलिस और एसएसबी ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी। पुलिस और एसएसबी की टीमें सीमा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है। श्रावस्ती पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या वस्तु दिखाई दे, तो तत्काल स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर सूचना दें। पुलिस ने बताया कि सीमा सुरक्षा के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।









































