हेमनापुर लोधनपुरवा में रामलीला का शुभारंभ: श्रीराम के जयकारों से गूंजा पंडाल; अतिथियों ने किया उद्घाटन – Baundi(Kaisarganj) News

7
Advertisement

हेमनापुर लोधनपुरवा में आदर्श रामलीला कमेटी ने वार्षिक रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नानपारा चीनी मिल के निदेशक अखंड प्रताप सिंह “गोलू भैया” और जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह “तरंगी जी” ने रात 9 बजे फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन के समय पूरा पंडाल भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। उद्घाटन समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने रामलीला के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रामलीला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह समाज को सत्य, मर्यादा, त्याग और कर्तव्य का संदेश भी देती है। भगवान श्रीराम के आदर्शों को आज भी प्रेरणास्रोत माना जाता है, और यह आयोजन नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व संस्कारों से जोड़ने का कार्य करता है। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजदत्त मिश्र, ग्राम प्रधान शुभम अवस्थी, दिनेश प्रताप अवस्थी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुख्तियार चौहान और रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेश अवस्थी सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रवासी भी उपस्थित थे। रामलीला पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कलाकारों की वेशभूषा, मंच सज्जा और प्रकाश व्यवस्था दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। आयोजन समिति ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में राम जन्म, वनवास, सीता हरण, हनुमान मिलन, लंका दहन और रावण वध जैसे विभिन्न प्रसंगों का सजीव मंचन किया जाएगा। इस आयोजन के सफल संचालन में स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर समिति ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और क्षेत्रवासियों से रामलीला देखने के लिए अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
यहां भी पढ़े:  मजार विवाद को लेकर सीओ-तहसीलदार ने लिया जायजा:हिसामुद्दीनपुर गांव में शांति व्यवस्था के लिए फ्लैग मार्च
Advertisement