यातायात सुगम बनाने को अतिक्रमण पर कार्रवाई:सड़क किनारे से अवैध ठेले, रेहड़ी और वाहन हटाए, सख्त हिदायत

3
Advertisement

जनपद में सड़क यातायात को सुचारु और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी के निर्देश पर 20 दिसंबर 2025 को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान के तहत थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस ने बदला चौराहे पर और थाना इकौना पुलिस ने कस्बा इकौना में पैदल गश्त की। इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेले, रेहड़ी और वाहनों को हटवाया गया। पुलिस ने सड़क किनारे खड़े अवैध ठेला चालकों, वाहन मालिकों और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी। उन्हें सार्वजनिक मार्गों पर दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी यातायात व्यवस्था बनाए रखने और शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। यह अभियान जनहित में चलाया गया है, ताकि नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में किसानों ने गन्ना लदे ट्रक रोके: श्रावस्ती चीनी मिल के खिलाफ प्रदर्शन, पर्याप्त ट्रक न होने से गन्ना सूख रहा - Majha Dariyaburd(Nanpara) News
Advertisement