रुपईडीहा में तेज रफ्कार कार ने बाइक को मारी टक्कर: हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल, घर जाने के दौरान हादसा – Sahjana(Nanpara) News

7
Advertisement

बहराइच के रुपईडीहा में एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना नानपारा की ओर से आ रही एक कार और रुपईडीहा से घर जा रहे बाइक सवारों के बीच हुई। जानकारी के अनुसार, रुपईडीहा से दैनिक मजदूरी कर घर लौट रहे जोधापुरवा, बाब गंज निवासी नन्हे राम (पुत्र बाबादीन) और गनेशी (पुत्र सनेही) अपनी मोटरसाइकिल (UP 40 BF 8351) पर थे। इसी दौरान नानपारा की तरफ से आ रही कार (UP 40 Q 9002) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय निवासियों की मदद से उन्हें अनंत हॉस्पिटल प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत सामान्य है। हालांकि, बाइक चालक नन्हे राम की गर्दन पर गहरा कट लग गया था। डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद टांके लगाकर उनका इलाज किया है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
यहां भी पढ़े:  बहराइच के स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित: छात्रों ने दिखाए परिवहन और जल संचयन के मॉडल - Balha(Bahraich) News
Advertisement