पीएम श्री विद्यालय में 'मेरा गांव मेरा विद्यालय' कार्यक्रम:स्वच्छता पखवाड़ा समापन पर 110 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार

4
Advertisement

बस्ती सदर विकास खंड के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मूडघाट में शनिवार को “मेरा गांव मेरा विद्यालय” तथा स्वच्छता पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 110 छात्र-छात्राओं को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राज्य परिषद के सदस्य जगदीश शुक्ल रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने विविध मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि जगदीश शुक्ल ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उनके साथ भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप पांडेय, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह और राजकुमार शुक्ल भी उपस्थित थे। जगदीश शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में विद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि देश भर के शिक्षक इस विद्यालय का अनुकरण करते हैं। अन्य नेताओं ने भी विद्यालय की व्यवस्था और पढ़ाई की प्रशंसा करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय मानक बताया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की सुविधाओं, उपलब्धियों तथा प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों को विद्यालय की खूबियों से अवगत कराना है। इस दौरान पिछले पखवाड़े में आयोजित स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक कक्षा के एक विद्यार्थी को ‘सबसे स्वच्छ विद्यार्थी’ के रूप में प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कुल 110 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष प्रमिला देवी, शिक्षक आराधना, शैल यादव, अश्वनी कौशिक, मनीष कनौजिया, विनय चौधरी, रचना सिंह, एकता सिंह सहित गांव के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा छाया: जनजीवन प्रभावित, आवागमन में हो रही भारी परेशानी - Laxmipur Khurd(Nichlaul) News
Advertisement