Home उत्तर प्रदेश रुधौली में राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप:सप्लाई इंस्पेक्टर ने जांच का...

रुधौली में राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप:सप्लाई इंस्पेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया

50

बस्ती जिले के रुधौली विकासखंड की ग्राम पंचायत विजहरडुहा में सरकारी राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक ने अपने राशन कार्ड पर दर्ज इकाइयों से कम राशन मिलने की शिकायत की है। वायरल वीडियो में पीड़ित युवक रवि ने दावा किया है कि उसके राशन कार्ड पर तीन यूनिट दर्ज हैं, लेकिन उसे केवल 14 किलोग्राम राशन दिया गया। जब उसने इस संबंध में कोटेदार से बात की, तो उसे टाल-मटोल कर 14 किलो राशन ही देने की बात कही गई। रवि ने बताया कि यह समस्या केवल उसके साथ नहीं है, बल्कि ग्राम पंचायत के अधिकांश उपभोक्ताओं को भी निर्धारित मात्रा से कम राशन मिल रहा है। उसने इस गंभीर मामले की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों से की है और न्याय की मांग की है। मामले को संज्ञान में लेते हुए, पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार पाण्डेय ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। प्रशासन की जांच के बाद आगे क्या कदम उठाए जाते हैं, यह देखना बाकी है।

यहां भी पढ़े:  सिन्दुरिया की मिशन शक्ति टीम ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम: हेल्पलाइन नंबर बताए, कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी - Darahata(Nichlaul) News

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com