तेजवापुर में विधायक खेल स्पर्धा संपन्न: 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, विधायक प्रतिनिधि ने बांटे प्रमाण पत्र – Mahsi News

4
Advertisement

बहराइच के महसी तहसील स्थित विकास खंड तेजवापुर में विधायक खेल स्पर्धा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। रामलीला मैदान में युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में यह स्पर्धा संपन्न हुई। विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और गुब्बारे उड़ाकर इसका उद्घाटन किया। इस विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता में महसी विधानसभा क्षेत्र के 500 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। बालक और बालिका वर्ग में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणियों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसे खेल शामिल थे। विजेता प्रतिभागियों को अंत में सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। देखें, 5 तस्वीरें… इस अवसर पर तेजवापुर व महसी के बीडीओ, महसी, तेजवापुर एवं फखरपुर के बीईओ, फखरपुर, महसी एवं शिवपुर के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त, अन्य कर्मचारी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और सैकड़ों क्षेत्रीय लोग भी मौजूद थे। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित इस स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को निखारना था। विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने आयोजन के लिए संबंधित विभागों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेगा और उनकी प्रतिभा के विकास में सहायक होगा।
यहां भी पढ़े:  बेलभरिया गांव की मुख्य नाली क्षतिग्रस्त:ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित, लोगों ने की मरम्मत की मांग
Advertisement