सिद्धार्थनगर में एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन:45 शिकायतें मिलीं, 5 का मौके पर निस्तारण

5
Advertisement

शोहरतगढ़ में उप जिलाधिकारी विवेकानंद मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शिकायतों के ठोस समाधान के निर्देश दिए। तहसीलदार प्रकाश सिंह यादव भी पूरे समय मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य लंबित समस्याओं की समीक्षा करना और संबंधित विभागों की जवाबदेही तय करना था। उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों पर केवल कागजी कार्रवाई नहीं चलेगी, बल्कि समाधान में ठोस प्रगति दिखनी चाहिए। कार्यक्रम में अशोक कुमार, आशुतोष पांडेय, अजय कुमार, अमज़द ख़ान, मनत राम, राजीव सिंह, सुभाष यादव, महेंद्र कुमार, शारदा प्रसाद, धर्मराज और संतोष कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। उप जिलाधिकारी ने सभी विभागीय प्रतिनिधियों से अलग-अलग मामलों की स्थिति पूछी और देरी पर नाराजगी व्यक्त की। तहसील दिवस में कई फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इनमें मोहम्मद असलम ने बसंतपुर खतौनी में नाम सही करने, रामदुलारे ने बढ़नी लाल जन्म प्रमाण पत्र, टिकोडी अकरा ने ठगी, अब्बू हरेरा ने बजहा ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने, अशरफ अली ने धंधरा खेत की पैमाइश और श्याम नारायण ने परसिया बिजली बिल संबंधी शिकायतें दर्ज कराईं। कुल 45 शिकायतों में से 39 राजस्व विभाग से, 2 पुलिस से, 1 नहर से, 2 विकास से और 1 विद्युत विभाग से संबंधित थी। राजस्व विभाग से संबंधित 5 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। उप जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायत को दर्ज कराते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण का आदेश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगली बैठक में पुराने मामलों की पुनरावृत्ति दिखी तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीओ मयंक द्विवेदी ने कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी उत्पीड़न या विवाद में तत्परता से हस्तक्षेप करेगी। तहसील दिवस लगभग दो बजे तक चला। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि समाधान ही प्राथमिकता है, केवल रिपोर्ट नहीं। प्रशासन ने अगले तहसील दिवस में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही।
यहां भी पढ़े:  बहराइच के कॉलेज में खेल प्रतियोगिता का आयोजन: विधायक ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत - Balha(Bahraich) News
Advertisement