खाद के लिए किसानों की लंबी कतार:मथुरा बाजार में जिम्मेदार अधिकारी बोले- कोई समस्या नहीं; किसान परेशान

7
Advertisement

बलरामपुर जिले के हरैया सतघरवा ब्लॉक स्थित मथुरा बाजार सहकारी समिति में यूरिया खाद के लिए किसानों की लंबी कतारें लगी हैं। सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान खाद के इंतजार में जमा थे। हालांकि, कुछ किसानों को खाद मिल गया, लेकिन कई निराश होकर वापस लौट गए। रामशंकर, मोटे मंसाराम, गोली, हरिराम, ननके और दीनबंधु सहित कई किसानों ने बताया कि वे सुबह से ही लाइन में लगे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। कुछ किसानों ने सहकारी समिति के सचिव राम कबीर पर खाद का सही तरीके से वितरण न करने का आरोप भी लगाया। एक ओर जहां जिम्मेदार अधिकारी जिले में खाद की कोई समस्या न होने का दावा कर रहे हैं, वहीं मौके पर स्थिति इसके विपरीत दिख रही है। इस मामले में बलरामपुर सदर के उप जिलाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठ सका।
यहां भी पढ़े:  बहुभोज में अराजकतत्वों ने किया बवाल: मारपीट के आरोप में तीन पर केस दर्ज - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement