बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के ऐमा घरुवा गांव में रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर मारपीट करने और तमंचा लहराने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने लाठी-डंडों से मारपीट की और देशी तमंचा लहराकर दहशत फैलाई। पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपी प्रमोद ने राकेश, उसकी पत्नी और राकेश के मामा के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। आरोप है कि प्रमोद ने पीड़ित के घर पर ईंट-पत्थर से पथराव भी किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि प्रमोद ने देशी तमंचे से जान से मारने की नीयत से हमला किया था। घटना की सूचना मिलते ही फखरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। थानाध्यक्ष संजीव चौहान ने बताया कि आरोपी प्रमोद को देशी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
रुपयों के लेन-देन विवाद में आरोपी गिरफ्तार: फखरपुर में तमंचे के साथ पकड़ा गया; भेजा जेल – Fakharpur(Bahraich) News
बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के ऐमा घरुवा गांव में रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर मारपीट करने और तमंचा लहराने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने लाठी-डंडों से मारपीट की और देशी तमंचा लहराकर दहशत फैलाई। पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपी प्रमोद ने राकेश, उसकी पत्नी और राकेश के मामा के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। आरोप है कि प्रमोद ने पीड़ित के घर पर ईंट-पत्थर से पथराव भी किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि प्रमोद ने देशी तमंचे से जान से मारने की नीयत से हमला किया था। घटना की सूचना मिलते ही फखरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। थानाध्यक्ष संजीव चौहान ने बताया कि आरोपी प्रमोद को देशी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।







































