नगर पंचायत बनकटी के वार्ड नंबर 10 शंकर नगर शंकरपुर में भीषण ठंड के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता इंजीनियर अरविंद पाल ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इंजीनियर अरविंद पाल के छोटे भाई अमरेश पाल ने घर-घर जाकर जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाए। यह वितरण कार्य क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों ने इस पहल की सराहना की और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि के छोटे भाई अमरेश पाल, सभासद दिनेश चौधरी, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल, अतुल पाल, दाऊद भाई, मोहम्मद भाई, उमेश चौधरी, दीपचंद चौधरी, नितेश पाल, शिवम पांडे, जय प्रकाश श्रीवास्तव, विशुन यादव और दीनदयाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।









































