श्रावस्ती में कड़ाके की ठंड:शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, लोग अलाव का सहारा ले रहे

9
Advertisement

श्रावस्ती में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले चार दिनों से जिले में शीतलहर और घने कोहरे का असर लगातार जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। जनपद में सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह और रात के समय ठंड का प्रकोप सबसे अधिक रहता है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। ग्रामीण इलाकों से लेकर कस्बों तक, लोग सड़कों के किनारे, चौराहों और दुकानों के सामने अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक, ठेले वाले और राहगीरों को इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बीते चार दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है, जिसका असर बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता काफी कम हो जाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती डायट में शिक्षा में समानता पर सेमिनार:शिक्षकों की भूमिका और समावेशी शिक्षा पर हुआ विमर्श
Advertisement