इकौना का मुख्य मार्ग जर्जर, आवागमन बाधित:अस्पताल, बाजार और बाईपास जाने वाले लोगों को परेशानी

6
Advertisement

श्रावस्ती के विकास खंड इकौना स्थित सीओ तिराहा का मुख्य मार्ग जर्जर हालत में है। यह मार्ग इकौना अस्पताल, इकौना बाजार और इकौना बाईपास को जोड़ता है, जिससे यह क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण आवागमन का जरिया है। सड़क की खराब स्थिति के कारण स्थानीय निवासियों और यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों को अक्सर हल्की चोटें लग जाती हैं, जबकि बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। विशेष रूप से बरसात के मौसम में यह सड़क और भी अधिक समस्याग्रस्त हो जाती है, जिससे लोगों का चलना दूभर हो जाता है। स्थानीय निवासियों और क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों ने सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग की है। इनमें राज प्रताप सिंह उर्फ शिवा, जितेंद्र यादव, अब्दुल मजीद उर्फ मुन्ना, सपा नेता मैनीहवा सतीश यादव, अच्छन अंसारी और किसान यूनियन नेता विजय कुमार शामिल हैं। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराने का आग्रह किया है ताकि लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतों से निजात मिल सके।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में सपा विधायक ने डीएम से की शिकायत:गन्ना क्रय केंद्र में धांधली, माफियाओं पर कम दाम में खरीद का आरोप
Advertisement