महराजगंज जिलाधिकारी ने बड़हरा रानी का औचक निरीक्षण किया: फॉर्मर रजिस्ट्री व एसआईआर में तेजी लाने के निर्देश – Nichlaul News

4
Advertisement

महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बड़हरा रानी में फॉर्मर रजिस्ट्री और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत भवन में चल रहे फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ग्रीन सूची में शामिल 28 किसानों और सूची से बाहर के 12 किसानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने और पात्र किसानों को जल्द रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। किसानों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी शर्मा ने स्पष्ट किया कि सरकार की आगामी कृषि योजनाएं, सब्सिडी, खाद-बीज वितरण और अन्य सुविधाएं केवल उन्हीं किसानों को मिलेंगी जिनकी फॉर्मर रजिस्ट्री पूरी होगी। उन्होंने बताया कि इससे वास्तविक किसानों की पहचान सुनिश्चित होगी और फर्जीवाड़े पर अंकुश लगेगा। उन्होंने सभी पात्र किसानों से बिना देरी किए अपनी रजिस्ट्री पूरी कराने की अपील की ताकि वे किसी भी सुविधा से वंचित न रहें।एसआईआर कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण, प्राप्ति और भरवाने की प्रक्रिया का जायजा लिया। बीएलओ सत्यप्रकाश वर्मा और राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी मतदाताओं को प्रपत्र वितरित कर दिए गए हैं और उन्हें भरवाकर जमा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन समानांतर रूप से किया जाए और संलग्न की जाने वाली तस्वीरें स्पष्ट तथा उच्च गुणवत्ता वाली हों। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर बीएलओ स्वयं मोबाइल से मतदाताओं की फोटो लेकर संलग्न करें। जिलाधिकारी ने जोर दिया कि एसआईआर का मुख्य उद्देश्य शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बड़हरा रानी के बूथ संख्या 107 पर 1011 और बूथ संख्या 108 पर 853 मतदाता पंजीकृत हैं। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया और इसके वैज्ञानिक प्रबंधन के लाभों के बारे में बताया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. प्रशांत कुमार भी उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  भूपेंद्र चौधरी बोले: इंडी गठबंधन मतलब जंगलराज की वापसी:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने व्यापारियों से की देशी उत्पाद अपनाने की अपील
Advertisement