नानपारा में छात्रों संग निकली सड़क सुरक्षा रैली: यातायात पुलिस ने दिए जीवन रक्षा के संदेश – Nanpara News

5
Advertisement

नानपारा में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली में यातायात पुलिस, अपराध निरोधक समिति और सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह रैली स्टेशन रोड स्थित हरी सदन से कतरनिया तिराहा तक निकाली गई, जिसमें बच्चों ने यातायात सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों वाली तख्तियां पकड़ी हुई थीं। समिति ने ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।समिति ने वाहन चालकों को कई महत्वपूर्ण सलाह दी। इसमें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, अपने वाहन के सभी आवश्यक कागजात साथ रखने और नशे की हालत में वाहन न चलाने की हिदायत शामिल थी। विशेष रूप से बाइक और स्कूटर चालकों को हेलमेट पहनने, वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने और गति सीमा का पालन करने को कहा गया। कार चालकों को गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाने पर जोर दिया गया।यातायात नियमों के तहत ट्रैफिक सिग्नल और संकेतों का अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्देश दिया गया। वाहनों में प्रेशर हॉर्न या हूटर का उपयोग न करने की सलाह दी गई, क्योंकि ये प्रदूषण और दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों में रात में वाहन चलाते समय डिपर का प्रयोग करना, ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाना शामिल है। वाहन को सड़क या हाईवे से दूर पार्क करने और मोड़ते समय इंडिकेटर का उपयोग करने पर भी जोर दिया गया। समिति ने सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने की भी अपील की। शहर के नो-एंट्री क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश और लोडिंग पर प्रतिबंध लगाने का भी निर्देश दिया गया। इसके साथ ही, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित न करने की अपील भी की गई। इस अवसर पर यातायात उप निरीक्षक अतुल वर्मा, कोतवाली पुलिस के साथ केशव कुमार मौर्य (जिला सचिव जेल विजिटर, जिला कारागार, बहराइच), शेर सिंह कसौंधन (जिला उपाध्यक्ष), विनोद कुशवाहा पं. ओमकार नाथ मिश्रा और राजेश शर्मा उर्फ टिल्लू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  शोहरतगढ़ में निकली एकता पदयात्रा:सांसद जगदम्बिका पाल ने सरदार पटेल को किया याद, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
Advertisement