श्रावस्ती जिले की चौगोई ग्राम सभा में घरों के सामने स्थित एक कच्चा और संकरा रास्ता स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बारिश होने पर यह रास्ता पूरी तरह कीचड़ से भर जाता है, जिससे लोगों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है। निवासियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सकरा रास्ता होने के नाते यह रास्ता श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक के सोनवा थाना क्षेत्र में आता है। स्थानीय निवासियों अश्विनी कुमार, छोटू, सोनू, सुधाकर, प्रभाकर, विचित्र और अंकित सहित कई लोगों ने बताया कि इस समस्या के कारण उन्हें रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है।












