बलरामपुर में व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम:पक्के निर्माण से बाहर बढ़ाए गए हिस्से को हटाने के निर्देश

8
Advertisement

बलरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और लोक निर्माण विभाग (PWD) ने अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत तुलसीपुर रोड, बहराइच रोड, गोंडा रोड, उतरौला रोड और कॉलेज क्षेत्र सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर पक्के निर्माण से बाहर बढ़ाए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी के साथ एक बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के बाद, चेयरमैन ने शहर के सभी व्यापारियों से अगले 72 घंटे के भीतर अपने टीन शेड और अन्य अतिक्रमण स्वयं हटाने की अपील की है। डॉ. धीरेन्द्र ने स्पष्ट किया कि प्रशासन और विभागीय टीमें जल्द ही एक व्यापक अभियान शुरू करेंगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर बड़े नुकसान से बच सकते हैं, अन्यथा तोड़फोड़ की कार्रवाई भी हो सकती है। चेयरमैन ने यह भी चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय के बाद भी अतिक्रमण बरकरार पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी अतिक्रमणकर्ता की होगी। नगर पालिका प्रशासन ने शहर की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों से सहयोग और बेहतर समन्वय बनाए रखने का आग्रह किया है।
यहां भी पढ़े:  पीडब्ल्यूएस शिक्षालय ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का गठन किया:गोड़सरा शुक्ल में शैक्षिक महाक्रांति हेतु 11 सदस्यीय बोर्ड संभालेगा रणनीतिक कमान
Advertisement